आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच में महिला वर्ल्ड टी ट्वेंटी का फाइनल खेला गया.  जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन्स से मात दी.

लेकिन इस महिला  टी २०  वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के  तेज गेंदबाज़  मिचेल स्टार्क चर्चा में रहे. आपको पता ही होगा के ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, और मिचेल स्टार्क भी टीम के साथ थे . लेकिन इसमें दिलचस्प चीज यह है की  ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ स्टार्क दौरे को बिछ में छोड़कर घर वापस आ गए है.

इस की वजह ये है की उनकी पत्नी अलिसा हिली भी इस महिला वर्ल्ड टी ट्वेंटी के प्रतियोगिता में खेल रही थी.

और इस मैच में उनको चीयर करने के लिए  स्टार्क खुद वहा मौजूद थे. इसके लिए उन्होंने कोच जस्टिन लैंगर से घर वापस लौटने की इजाजत ली थी.

इस सन्दर्भ में बात करते वक़्त लैंगर ने कहा की “यह मौका मिचेल स्टार्क के जीवन में फिर आने वाला नहीं है, जहा वे अपने घर में अलिसा हिली को वर्ल्ड कप फाइनल में खेलते देखेंगे”.

और अलिसा हिली ने भी उनका भरोसा ना तोड़ते हुए  भारत के खिलाफ फाइनल में तेजतर्रार पारी खेली.

उन्होंने महज  39  गेंद में  75  की तूफानी पारी खेली.  इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच  चुना गया.