दोस्तों स्वागत है आप का cricketzing.com पर
यह लॉक डाउन ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लेकिन हम आपके लिए क्रिकेट जगत की खबरें लाना बंद नहीं करने वाले है.
लॉक डाउन की वजह से मैदान पर कोई एक्शन नहीं हो रहा है, लेकिन मैदान के बाहर होने वाले एक्शन पर हमारी पैनी नज़र है.
युवराज सिंह से लेकर ज़हीर खान तक भारत के बहोत सारे खिलाडियों ने भारतीय क्रिकेट के मेकओवर का श्रेय सौरव गांगुली को दिया है.
इसी सूचि में एक और नाम जुड़ गया है, वो नाम है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का. आपको याद होगा वो साल 2002 का नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल!
उस मैच में भारत 326 का लक्ष्य चेस कर रहा था और एक समय पर भारत की स्तिथि 146/5 ऐसी पतली हो गई थी. लेकिन युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के पारियों के बलबूते पर भारत ने वह मैच 2 विकेट से जित लिया था.
उस दौर को याद करते हुए नासिर हुसैन ने कहा की “सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने एक आक्रामक और सकारात्मक क्रिकेट खेली.
और वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर था. नासिर हुसैन ने इसके विपरीत टीम इंडिया का भी जिक्र किया. “पुराने ज़माने की टीम इंडिया बिलकुल विनम्र थी”.
skysports के साथ हुए podcast में नासिर हुसैन ने पुरानी यादों को ताज़ा किया.
Recent Comments