नूज़ीलैण्ड में सीमित ओवरों के क्रिकेट के बाद , २१ फरवरी से टीम इंडिया अब टेस्ट में अपना दम आजमाने जा रही है.
लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपना खाली समय ब्लू स्प्रिंग में एक साथ बिताया .
ब्लू स्प्रिंग, नूज़ीलैण्ड का एक मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.
@BCCI ने अपने official ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट की है
इस फोटो में आप देख सकते है की, टीम इंडिया अपना खाली समय किस तरह बिताती है!
इस फोटो में आप टीम इंडिया के वृद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव इन सितारों को देख सकते है.
शुक्रवार से टीम इंडिया, और नूज़ीलैण्ड XI के बिच ३ दिन का प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा.
हाल ही में हुई 5 मैच की टी-20 श्रृंखला में भारत ने नूज़ीलैण्ड को 5 -0 ऐसी मात दी, लेकिन उसके ठीक बाद हुई ODI श्रृंखला में नूज़ीलैण्ड ने इसका बदला लिया और भारत को 3 -0 ऐसा जवाब दिया.
टीम इंडिया 21 फरवरी से पहला टेस्ट वेलिंगटन में खेलने जा रही ही. गौरतलब है की यह सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और अंकतालिका में मेजबान नूज़ीलैण्ड छठे स्थान पर और भारत पहले स्थान पर है.
Recent Comments