वर्ल्ड ड्रॉप करके कैसे लग रहा है? ‘आज ही के दिन’ (13 जून ) 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान, स्टीव वॉ ने हर्षल गिब्स को ये कहा था. हुआ यह था की सुपर सिक्स के आखिरी मैच में सेमि फाइनल के लिए क्वालिफाय करने के लिए, ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना जरूरी था.
हेडिंग्ले, लीड्स में हुए उस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। हर्षल गिब्ब्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंदों में 101 रन्स बनाये। उनका साथ देते हुए डैरेल कलिनन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. साउथ अफ्रीका ने 271 रन्स बनाए.


लक्ष का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेहद ख़राब शुरुआत की. मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और डेमियन मार्टिन सस्ते में आउट हो गए.


लेकिन रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने पारी को संभाला. इसी दौरान घटीत हुआ एक फेमस वाकया – जब स्टीव वॉ 56 के निजी स्कोर पर खेल रहे थे तब उनका बेहद आसान कैच हर्षल गिब्ब्स ने मिड विकेट पर छोड़ दिया. उस पर तंज कसते हुआ स्टीव वॉ ने कहा की तुम्हे “वर्ल्ड कप ड्रॉप करके कैसा लग रहा है?”.


आगे उस पारी में स्टीव वॉ ने नाबाद शतक जड़ते हुए 110 गेंद पर 120 रन्स बनाए. और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.


दोस्तों हमारे इस नयी सीरीज ‘आज ही के दिन’ का यह पहला एपिसोड कैसा लगा? अगर आप फेसबुक पर हो तो कमेंट करके जरूर बताना.

where Cricket meets Zing