हालही में इंग्लैंड में  वेस्ट इंडीज  और इंग्लैंड के बीच ३ टेस्ट  मैचों की श्रृंखला समाप्त हुई. पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने अच्छा प्रदर्शन किया और सीरीज में १-० की बढ़त हासिल की. लेकिन अगले २ मैचों में  इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए दोनों टेस्ट मैचेस जीत लिए. इस सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड मैन ऑफ़ द सीरीज रहे.

आपको बता दे के स्टुअर्ट ब्रॉड को पहले टेस्ट से ड्राप कर दिया था.  एक अख़बार को दिए इंटरव्यू  में ब्रॉड ने कहा के “पहले टेस्ट में ड्राप होने के बाद वे काफी  दुखी महसूस कर रहे थे (was low ), और उन्होंने संन्यास तक का मन बना लिया था.  मैं  दो दिनों तक ठीक से सो नहीं पा रहा था.

ब्रॉड ने कहा की इस बुरे दौर में उन्हें उनके परिवार और साथी खिलाडी बेन स्टोक्स  का सहारा मिला. एक रात बेन स्टोक्स ने उनके रूम पे आए और उनका ढाढस बढ़ाया.  ब्रॉड ने कहा के बेन स्टोक्स अब उनके जीवन भर के लिए दोस्त बन गए है.

अपने फिटनेस के बारे में बात करते वक़्त ब्रॉड ने कहा के, वे पहले से ज्यादा तंदरुस्त महसूस करते है और बेहतर गेंदबाज़ी  कर रहे थे.

अब स्टुअर्ट ब्रॉड ५०० से ज्यादा  विकेट लेने वाले ७ वे गेंदबाज़ बन गए है.

आपको बता दे की यह सीरीज ICC वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और मेजबान इंग्लैंड इस में  3 रे पायदान पर है. वही वेस्ट इंडीज  7 वे पायदान पर है.